Tuesday, 18 October 2011

Kya karen ?

मैं उत्तराखंड से ले कर तमिलनाडु और Orrissa से ले कर गुजरात तक देश के हर कोने में रहा हूँ और हर जगह एक बात बिलकुल एक समान है कि ईश्वर और सरकार यह दो संस्थाएँ ऐसी हैं जो बिना किसी भय के आम लोगों को लूटने के कारोबार में लगी हैं .इनके ऊपर किसी का नियंत्रण नहीं है .मनुष्यता के सबसे बड़े दुश्मन उसके अपने ही बनाये हुए हैं .कितना अजीब है और त्रासद भी .........
  

No comments:

Post a Comment